अचानक एचआरटीसी बस के सामने गिरा पेड़, चालक ने घुमाई बस, 15 यात्री थे सवार

News Updates Network
0
Suddenly a tree fell in front of the HRTC bus, the driver turned the bus, 15 passengers were on board
हादसे की शिकार हुई एचआरटीसी बस 

ऊना, 20 अप्रैल - हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। यह हादसा जिले के अंब उपमंडल के तहत पेश आया। जहां स्थित पक्का परोह के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि हादसे के वक्त HRTC की इस डीलक्स बस में कुल 15 लोग सवार थे। 

अचानक से बस के सामने आ गिरा पेड़ 

मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई बस पालपुर डिपो की है, जो कि दिल्ली से चलकर पालमपुर को आ रही थी। इसी दौरान तेज हवाओं के चलते एक सूखा हुआ पेड़ अचानक से बीच सड़क पर गिर गया। अचानक से सामने में पेड़ को गिरते देख ड्राइवर ने बस को उससे टकराने से बचाना चाहा और बस को मोड़ लिया। 

हाइड्रा की सहायता से निकाली गई बस 

इस दौरान जैसे ही ड्राइवर ने बस को घुमाया वह उसके कंट्रोल से बाहर हो गई और वाहन सड़क से नीचे उतरा गया। उधर, हादसे के बाद में हाइड्रा की सहायता से बस को वहां से बाहर निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार गनीमत इस बात की रही कि बस में सवार 15 यात्री बाल बाल बच गए। बतौर रिपोर्ट्स, इस हादसे में एक भी सवारी घायल नहीं हुई है। 

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

वहीं, इस हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों को दूसरी बस में बैठकर पालमपुर के लिए रवाना किया गया। उधर, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है। हादसे की पुष्टि एसएचओ अंब आशीष पठानिया के द्वारा की गई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top