15 अप्रैल को नहर में डूबोया था जतिन
मृतक युवक की पहचान 17 वर्षीय जतिन गांव रामपुर नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है। बता दें कि 15 अप्रैल की रात को परिजनों ने नालागढ़ पुलिस थाना में जतिन के अपहरण होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बेटे के अपहरण का आरोप दभोटा के सुखपाल उर्फ लाडी पर लगाया था।
परिजनों ने बताया था कि लाड़ी उसे बहाने से अपने साथ गाड़ी में ले गया और रास्ते में उसे नहर में गाड़ी के साथ ही फेंक दिया। नहर से वह खुद को बाहर निकल आया, लेकिन उनका बेटा नहर में डूब गया और लापता हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कार को नहर से निकाल लिया था और जतिन की तलाश की जा रही थी।
6 दिन बाद नहर में मिला जतिन का शव
हिमाचल और पंजाब पुलिस 16 अप्रैल से ही गोतोखोरों की मदद से कीरतपुर मार्ग पर गांव फतेहपुर से होकर बहने वाली नहर में युवक जतिन को ढूंढ रही थी। लेकिन पुलिस और गोताखोरों को जतिन का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। इसी बीच आज यानी शुक्रवार को सुबह जैसे ही गोताखोर नहर में उतरे तो उन्हें जतिन का शव मिल गया। गोतोखोरों को यह सफलता 6 दिन बाद मिली है।
पुलिस ने युवक जतिन के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।