हिमाचल में कई लोगों की मौत एक पहेली बन जाती है। जिसे सुलझाने में पुलिस को काफी माथापच्ची करनी पड़ती है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। यहां एक गृह कलेश ने एक व्यक्ति की जान ले ली। पत्नी से मारपीट के बाद अचानक से पति गायब हो गया और फिर उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला।
मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति पत्नी से मारपीट के बाद अचानक से गायब हो गया। इसी बीच गायब व्यक्ति की लाश जंगल में पेड़ से लटकी मिली। ऐसे में अब व्यक्ति ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया है, इसका खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मां और बहन ने मृतक की पत्नी पर लगाए हत्या के आरोप
वहीं व्यक्ति की मौत को मृतक की बहन और मां ने हत्या बताया है। मृतक की बहन ने बताया कि झगड़े के तुरंत बाद उनका भाई गायब हो गया और बाद में उसका शव मिला। बहन ने बताया कि उसकी भाभी ने ही उसके भाई की हत्या की साजिश रची है। वहीं पुलिस ने मृतक की मां और बहन के बयानों पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया
बताया जा रहा है कि व्यक्ति का शव चंबा जिला की संचूई पंचायत के कुंई नामक स्थान पर मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए धर्मशाला से फोरेंसिक टीम को भी मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया है।
पुलिस हर एंगल से कर रही मामले की जांच
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पेड़ से लटका हुआ व्यक्ति का शव मिला है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। उसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक की मां और बहन ने मृतक की पत्नी पर हत्या की साजिश करने के आरोप लगाए हैं।