एचआरटीसी प्रबंधन का कहना है कि जल्द ही अंतिम ड्राइविंग टेस्ट अगली तिथि निर्धारित की जाएगी। इससे पहले ड्राइवर भर्ती के लिए प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट 17 अप्रैल से 25 अप्रैल तक हो गए थे। ऐसे में अब 1 मई को आईडीटीआर सरकाघाट में अंतिम ड्राइविंग टेस्ट होना था, लेकिन अब यह टेस्ट आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि एचआरटीसी में ड्राइवरों के 276 पदों पर भर्ती के लिए 14 फरवरी को आवेदन मांगे गए थे इस भर्ती के लिए प्रदेश भर से कुल 15000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।