लोक सेवा आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि पहली मई तय की गई है। वहीं लोक सेवा आयोग का कहना है कि इससे पहले हमीरपुर चयन आयोग पोस्टकोड 1031 के तहत भर्तियों के लिए आवेदन निकाला गया था। ऐसे में जो अभ्यर्थी पहले इस इन पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा फीस भरने की जरूरत नहीं है, यानी उन्हें फीस में छूट दी गई है।
गौर रहे कि हमीरपुर चयन आयोग के रद्द होने के बाद अब भर्तियों का पूरा जिम्मा लोक सेवा आयोग को दिया गया है। प्रदेश में ऐसे अभ्यर्थी जो काफी समय से भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए राहत भरी खबर है। इस मामले को लेकर अभ्यर्थियों ने कई बार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मुलाकात की थी और हमीरपुर चयन आयोग की ओर से बंद की गई सभी भर्तियों को बहाल करने की मांग उठाई थी।