पेपर लीक से संबंधित 5 एफआईआर दर्ज हुई हैं और इसमें गिरफ्तार दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। विश्व विद्यालयों में हुई भर्तियां भी संदेह के घेरे में हैं, जिनके खिलाफ भी जल्द जांच शुरू हो सकती है। यह बात सीएम सुखविंदर सिंह ने बहुचर्चित जेओए आईटी पेपर लीक मामले को लेकर सदन के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि सरकार नए चयन आयोग का गठन करेगी और उसका कार्यालय हमीरपुर में ही बनाया जाएगा। भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए नए चयन आयोग के कर्मचारियों की रोटेशन की जाएगी। वहीं लंबित भर्तियों में युवाओं को आयु सीमा में राहत दी जाएगी।