शिमला, 08 अप्रैल - हिमाचल प्रदेश में आए दिन ठगी के नए-नए मामले सामने आते रहते हैं, जिसमें ठगों द्वारा ठगी कर लोगों को चूना लगा दिया जाता है। मगर सूबे की राजधानी शिमला से आए ताजा मामले में एक दोस्त ने ही अपने यार के साथ गद्दारी कर उसे पूरे एक लाख रूपए का चूना लगा दिया। पीड़ित युवक ने इस बात की शिकायत शहर के ढली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने भी इस सम्बन्ध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
भरोसा कर के दिया था मोबाइल
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक ने अपने दोस्त को अपना मोबाइल दे रहा था और यही फैसला उसको लाखों रुपए का नुकसान करा गया। आरोपी युवक ने गूगल पे एप के माध्यम से इस पूरे हेरफेर को अंजाम दिया। पीड़ित युवक ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसने अपने दोस्त पर भरोसा कर उसे अपन मोबाइल दे दिया था।
पैसा निकलने वाले ने ही बनाया था अकाउंट
शिकायतकर्ता युवक का नाम कामेश्वर दत्त है, जो कि शिमला शहर के तहत आते संजौली के समिट्री का रहने वाला है। वहीं, ठगी को अंजाम देने वाला युवक शिमला, रामपुर का रहने वाला है। आरोपी का नाम अनिल कुमार बताया गया है। कामेश्वर ने बताया कि उसकी अनिल के साथ काफी अच्छी दोस्ती थी और उसी ने उसका फेसबुक और गूगल अकाउंट बनाया था।
चार दिन के लिए फोन देना पड़ गया महंगा
बतौर रिपोर्ट्स, कामेश्वर का गूगल पे अकाउंट बनाने के बाद अनिल ने उसका फोन उससे लेकर अपने पास रख लिया था और कहा था कि वह दो चार दिनों में उसका फोन उसे वापस कर देगा। मगर आरोपी ने इस मौके का गलत लाभ उठाते हुए अपने दोस्त के बैंक अकाउंट से पूरे एक लाख रुपए गायब कर दिए। वहीं, जब कामेश्वर को इस गड़बड़ी का पता चला तब उसने अनिल से अपन मोबाइल लेकर पुलिस के पास इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है।
मामला दर्ज, जल्द होगा अरेस्ट
पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 व 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी शिमला संजीव गांधी के द्वारा की गई है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अपनी तरफ से नियमानुसार कार्रवाई को अमल में ला रही है और आरोपी युवक को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।