हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को तनख्वाह के लाले पड़ गए हैं। पहली तारीख को मिलने वाला वेतन अब तक कर्मचारियों को नहीं मिल पाया है। ऐसे में कर्मचारियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। रोजाना कर्मचारी वेतन का इंतजार कर रहे हैं तथा यह इंतजार अब और लंबा हो जाएगा। दो दिन सरकारी अवकाश है, जिस कारण वेतन खातों में नहीं पहुंच पाएगा। ऐसे में तनख्वाह के लिए निगम के कर्मचारियों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।
हालांकि कर्मचारियों की समझ में नहीं आ रहा कि पहली तारीख को मिलने वाला वेतन अब तक रिलीज क्यों नहीं किया गया। इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है तथा वेतन न मिलने से कर्मचारी खासे परेशान हैं।
जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम में प्रदेश भर में लगभग साढ़े पांच हजार कर्मचारी हैं, जो कि अपनी नियमित सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। यदि बात चालक-परिचालकों की करें, तो यह दिन-रात सेवाएं देने में जुटे हुए हैं। निगम में तैनात कर्मियों को हर महीने की पहली तारीख को सैलरी मिलती है। इस बार भी कर्मचारी पहली अप्रैल को ही वेतन मिलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कर्मचारी को अभी तक वेतन नहीं मिला है।
उधर, एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रांतीय प्रधान मान सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष मिलाप चौधरी, प्रदेश प्रेस सचिव जगन्नाथ ठाकुर, प्रदेश मुख्य सलाहकार सुरेश ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान दीपक शर्मा ने बताया कि अभी तक वेतन नहीं मिला है। वहीं वेतन की समस्या तथा नाइट ओवर टाइम का लाभ न मिलने को लेकर कार्यकारिणी सोमवार को प्रबंधन निदेशक एचआरटीसी से शिमला में मिलेगी।