Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Haryana Roadways: खरड़ नहीं जाने पर हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधक की कार्यवाही - 15 दिन के भीतर मांगा जवाब

News Updates Network
By -
0
Haryana Roadways: Haryana Roadways General Manager's action on not going to Kharar - Answer sought within 15 days
Haryana Roadways/Anil Kashyap : File Photo 

चंडीगढ़/न्यूज अपडेट/13 अप्रैल - आए दिन हरियाणा रोडवेज चर्चाओं में रहता है। बहुत बार यात्रियों से बदतमीजी के मामले भी सामने आते रहते है। वहीं कुछ दिन पहले खरड़ फ्लाईओवर से जाने का मामला सामने आया था। कार्यालय में शिकायत पहुंचने के बाद हरियाणा रोडवेज चंडीगढ़ के महाप्रबंधक ने कड़ा संज्ञान लिया है। 

जानिए क्या था मामला

कुछ दिन पहले मनाली से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज चंडीगढ़ डिपो की बस (HR68C-0695) में स्वारघाट से खरड़ के लिए यात्री सवार हुआ। जब बस खरड़ स्टेशन पर पहुंचने वाली थी तो परिचालक के द्वारा कहा गया की बस खरड़ नहीं जाएगी अन्य और भी कुछ यात्री बस में खरड़ स्टेशन के लिए सवार थे। परिचालक के द्वारा कहा गया या तो आप खरड़ फ्लाईओवर पुल के पहले उतर जाना या पुल के आगे उतर जाएं। यात्रियों को पुल के पहले हरियाणा रोडवेज के स्टाफ ने उतार दिया और खरड़ फ्लाईओवर के ऊपर से चले गए। जिसके कारण यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था।

इस मामले की शिकायत अनिल कश्यप (युवा कांग्रेस महासचिव) के पास पहुंची थी। उन्होंने तुरंत प्रभाव से हरियाणा रोडवेज चंडीगढ़ डिपो के महाप्रबंधक को फोन के माध्यम से अवगत करवाया था। उन्होंने कहा यह मुख्यालय के आदेशों की अवहेलना है। हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक ने बस स्टाफ से 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है नहीं तो एकतरफा कार्यवाही की अमल में लाई जाएगी।

अनिल कश्यप (युवा कांग्रेस महासचिव) का कहना है यदि भविष्य में कोई ऐसा करता है तो यात्री तुरंत प्रभाव से विभाग के उच्च अधिकारियों को बताएं। जिससे किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!