हिमाचल में आए दिन किसी ना किसी का शव मिल रहा है। कई मृतकों की तो शिनाख्त भी नहीं हो पाती है। जिनकी पहचान करने के लिए पुलिस को भी कड़ी मशकत करनी पड़ती है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। यहां एक महिला का शव मिला है। मृतक महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
मृतक महिला का सिर पूरी तरह से खून से सन्ना हुआ है और उसके गले में चोट के निशान हैं। ऐसे में उसकी हत्या से भी इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कुछ भी कहने से परहेज किया है। पुलिस ने सिर्फ इतना ही कहा है कि मामले की तह तक पहुंचा जाएगा और मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। लेकिन इस तरह से शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
महिला को सबसे पहले लोगों ने देखा
यह शव चंबा जिला के चुराह क्षेत्र के रखालू मंदिर के पास एक नाले में मिला है। लोगों ने नाले में महिला को अचेत अवस्था में देखा तो इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है।
महिला के गले पर हैं चोट के निशान
पुलिस के अनुसार फॉरेंसिक टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर ही पुलिस इस मामले की आगामी जांच शुरू करेगी। वहीं एसपी चंबा अभिषेक यादव ने भी घटनास्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि महिला के गले में चोट के निशान हैं। जिससे महिला की हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है।
क्या कहते हैं एसपी चंबा
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है। ताकि मौत के असली कारणों का खुलासा हो सके।
उन्होंने बताया कि मृतक महिला की शिनाख्त के लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है। महिला की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।