बिलासपुर 12 अप्रैल - जिला में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए खनन प्रभावित क्षेत्रों को पर्यटन व रोजगार की दृष्टि से विकसित करने की सम्भावनाओं पर अधिकारी विचार करें।
बचत भवन बिलासपुर में डिस्ट्रीक मिनरल फॉउडेशन गवर्निंग काउंसिल की समीक्षा बैठक में घुमारवीं क्षेत्र के विधायक राजेश धर्माणी तथा सदर बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जम्वाल ने संयुक्त रूप से इन सम्भावनाओं को प्रबल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में जिन कार्यों को पहले स्वीकृति प्रदान की गई है उनके बारे में चर्चा की गई तथा इन कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूरा करने तथा गुणवता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ0 निधि पटेल, सहायक आयुक्त गौरव चौधरी, जिला खनन अधिकारी हरविन्द्र सिंह, अधीक्षण अभियंता लोक निमार्ण विभाग जीत सिंह ठाकुर, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग राजेश कुमार, चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 परविन्द्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।