सोलन: चलती बस का दरवाजा खुला, सड़क पर गिरी युवती, पीजीआई रेफर

News Updates Network
0
सोलन, 27 मार्च - हिमाचल में हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही एक ताजा हादसा हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है। हालांकि, यह हादसा इंसानी गलती के चलते हुआ है। लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन एक युवती पीजीआई जरूर पहुंच गई। जहां उसका इलाज चल रहा है। 

मामला सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से सामने आया है। यहां एक चलती हुई निजी बस का दरवाजा खुलने से एक युवती बीच सड़क पर आ गिरी। इस हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे पहले जिला अस्पताल फिर वहां से पीजीआई रेफर कर दिया गया। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।

अचानक खुल गया बस का दरवाजा और नीचे गिर गई युवती

मिली जानकारी के अनुसार एक निजी बस नालागढ़ से बद्दी की तरफ जा रही थी। इसी बीच जब बस बागवानियां के पास पहुंची तो अचानक बस का दरवाजा खुल गया। जिससे युवती चलती बस से नीचे सड़क पर आ गिरी। यह हादसा चालक के बस ना रोकने के चलते हुए है। 

इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया 

सड़क पर गिरी युवती को तुरंत ही लोगों ने नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। युवती चंबा जिला की बताई जा रही है। जिसकी पहचान 21 वर्षीय निशा कुमारी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही मानपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बस चालक के खिलाफ दर्ज किया मामला

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रियांक गुप्ता ने बताया कि बद्दी के पास एक युवती चलती बस से नीचे गिर गई है। युवती को पीजीआई रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि मानपुरा पुलिस स्टेशन में बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top