जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात हरिराम खांगटा मंगलवार सुबह यूएस क्लब से हाईकोर्ट की तरफ जा रहे थे कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। इस कारण हरिराम खांगटा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गाड़ी की ब्रेक फेल हो गई थी, जिस कारण ब्रेक नहीं लगी और कार बेकाबू हो गई। फिलहाल पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।