शिमला, 15 मार्च - निगम प्रबंधन ने इस बार भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी किए हैं, जिसमें ड्राइवरों की मुख्य टेस्ट इंस्टीच्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग रिसर्च सरकाघाट जिला मंडी में होंगे। इससे पहले यह मुख्य टेस्ट राजधानी शिमला के तारादेवी डिपो में होते थे। जहां पर प्री ड्राइविंग टेस्ट पास कर उम्मीदवार शिमला में मुख्य टेस्ट देने के लिए पहुंचते थे। निगम प्रबंधन ने मुख्य ड्राइविंग टेस्ट के लिए ही नया स्थान चयनित किया है। जबकि प्री ड्राइविंग टेस्ट पहले की तरह डिवीजन स्तर पर ही होंगे।
एचआरटीसी के प्रदेश में चार डिवीजन हैं, जिनमें हमीरपुर, शिमला मंडी व धर्मशाला शामिल है। हमीरपुर डिवीजन के प्री ड्राइविंग टेस्ट बिलासपुर, शिमला डिवीजन के तारदेवी, धर्मशाला डिवीजन के जसूर और मंडी डिवीजन के मंडी में प्री टेस्ट लिए जाएंगे।
एचआरटीसी ड्राइवर बनने के लिए दस हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है। एचआरटीसी में ड्राइवरों की 276 पदों पर ड्राइवरों की भर्ती हो रही है।
एचआरटीसी भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं। इस बार भर्ती की मुख्य परीक्षा इंस्टीच्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग रिसर्च सरकाघाट जिला मंडी में होगी। इससे पहले यह मुख्य परीक्षा शिमला के तारादेवी डिपो में होती थी। भर्ती आवेदन प्रक्रिया खत्म हो गई है। दस हजार से अधिक युवाओं ने एचआरटीसी में ड्राइवर बनने के लिए आवेदन किए हैं। अब अगली प्रक्रिया शुरू होगी। - संदीप कुमार, प्रबंध निदेशक एचआरटीसी