Mandi News: एचआरटीसी बस की चपेट में आया बाइक सवार - 10 फीट तक घसीटती ले गई बस - मौके पर हुई मौत

News Updates Network
0
मंडी, 21 मार्च - हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां पर HRTC बस की चपेट में आने से बाइक चला रहे एक 17 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा धरमौड़ बगशाड़ मार्ग पर मंगांडी गली में उस वक्त पेश आया जब बाइक सवार युवक बाइक लेकर अपने घर शील को जा रहा था। 

मृतक युवक अपने घर का इकलौता लड़का था, ऐसे में जवान बेटे की मौत हो जाने से उसके घर वालों को गहरा सदमा लगा है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाला 17 वर्षीय किशोर सब तहसील बगशाड़ के अंतर्गत आती मैहरन पंचायत के शील गांव का रहने वाला था। बताया गया कि वह घटना के वक्त मोटरसाइकिल लेने के लिए चुराग गया हुआ था। 

तीन बहनों का इकलौता भाई था उमेश 

यहीं से लौटते वक्त HRTC की सामने से आ रही बस को देखकर उसने अपनी मोटरसाइकल को रोकने का प्रयास किया मगर बाइक स्किड होकर बस के नीचे चली गई। यह होता देख बस वाले ने भी अपने वाहन को रोकने का प्रयास किया मगर बस युवक को करीब 10 फीट तक घसीटने के बाद ही रुक पाई। इसके बाद ड्राइवर ने बस को किनारे पर लगा दिया। 

बताया गया कि हादसा इतना अधिक भयावह था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, हादसे की जानकारी पाकर पुलिस और किशोर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमोर्टम करवाने के लिए सिविल हॉस्पिटल करसोग में भेजा है। इसके अलावा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार जान गंवाने वाला युवक उमेश कुमार अपनी तीन बहनों पर इकलौता भाई था और सभी बहनों में सबसे छोटा था। अब ऐसे में घर का इकलौता चिराग बुझ जाने से उसके परिवार वालों को गहरा सदमा लगा है। हादसे की पुष्टि डीएसपी गीतांजलि ठाकुर द्वारा की गई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top