Home World India Himachal Pradesh Bilaspur Mandi Kullu Kangra Solan Shimla Una Chamba Kinnour Sirmour Hamirpur Lahoulspiti Politics HRTC Haryana Roadways HP Cabinet Crime Finance Accident Business Education Lifestyle Transport Health Jobs Sports

Himachal News: 798 पदों पर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, 7 अप्रैल तक आवेदन की अंतिम तिथि, जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

News Updates Network
0
शिमला, 28 मार्च - हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के द्वार खुल गए हैं. हिमाचल की रिक्रूटमेंट एजेंसी हिमाचल प्रदेश  एंप्लॉयमेंट सिलेक्शन  एसोसिएट्स ने  क्लर्क/ ऑफिसर समेत कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से (798) पदों को भरा जाएगा. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए  एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर 7 अप्रैल 2023 अंतिम तिथि तक अपना आवेदन भेज सकते हैं।

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पदनाम सहित अपनी शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड ,पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ,हिमाचली बोनाफाइड , रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र,  पीडीएफ फाइल बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर पर अवश्य भेजें. उसके उपरांत ही उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार किया जाएगा. एजेंसी के सचिव विनीत कुमार ने बताया कि इसमें ऑफिस क्लर्क, इंडस्ट्री हेल्पर, सुपरवाइजर कम साइट इंजीनियर ,कंप्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटेंट, वेल्डर, फिटर ,कोरियर एग्जीक्यूटिव ,इलेक्ट्रिशियन, टर्नर, पेंटर एंड इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ऑफिस कोऑर्डिनेटर रिसेप्शनिस्ट, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, सिक्योरिटी ऑफिसर (एसओ) , सिक्योरिटी सुपरवाइजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर ,फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, टेलीकॉलर, ऑफिस बॉय, जनरल हेल्पर, स्टॉक डिलीवरी एग्जीक्यूटिव,  पेट्रोल पंप अटेंडेंट, सिक्योरिटी गार्ड, टीम मैनेजर, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, फूड पैकिंग हेल्पर, सिस्टम ऑपरेटर, कैप्टन वेटर हेड , बारमैन, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, ड्राइवर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम, फायर सेफ्टी एग्जीक्यूटिव, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, एमआई रिकवरी मैनेजर ,चेकर, टोली बॉय, फूड डिस्पैच सुपरवाइजर, बिलिंग एग्जीक्यूटिव, पीएन कम चौकीदार  के पद भरे जाने हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है, आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं , स्नातक, स्नातकोत्तर ,एमबीए मार्केटिंग/  फाइनेंस, बीटेक, एमटेक, बीसीए, एमसीए, पीजीडीसीए, डीसीए ,बीएससी ,एमएससी, बीकॉम , एमकॉम निर्धारित की गई है. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों का चयन  लिखित /छटनी  परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर ही चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, हिस्ट्री , जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, गणित, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट से संबंधित (150)एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे. इंटरव्यू प्रक्रिया (25) क्रमांक की होगी , जिसमें जनरल हिमाचल सामान्य ज्ञान विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे . लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को डेढ़ घंटे तक का समय दिया जाएगा. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 16 अप्रैल 2023 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी. उम्मीदवार लिखित परीक्षा का परिणाम 6 मई 2023 को  एजेंसी की ऑफिशियल/ अधिकारिक वेबसाइट  www.hpussa.in  पर देख सकते हैं . सभी उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. यहां स्पष्ट बता दें कि सभी पदों के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी/ जनरल कैटेगरी /एससी/ एसटी/ ओबीसी/ फ्रीडम फाइटर/ स्वतंत्रता सेनानी/ अनुसूचित जाति /एपीएल/ बीपीएल  के वर्गों  की कैटेगरी के लिए 1,850 रुपए आवेदन शुल्क  निर्धारित किया गया है, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा।

चुने गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जॉइनिंग ऑर्डर भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर  ही जारी किए जाएंगे. एजेंसी द्वारा चुने गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रॉस 10755/- से लेकर  35625/- रुपए सीटीसी ग्रॉस वेतनमान  दिया जाएगा. इसके अलावा प्रोविडेंट फंड , पीएफ, जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ), ईएसआई, मेडिकल इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा, प्रमोशन,  बोनस, वेतनवृद्धि की सुविधा भी मिलेगी. यह सभी पद प्रदेश की नामी मल्टीनेशनल कंपनियों,  सेमी गवर्नमेंट विभाग ,पावर  प्रोजेक्ट , हॉस्पिटल  ,बैंकों, एलआईसी इंडिया लिमिटेड, बजाज, इंश्योरेंस सेक्टर ,फाइनेंस सेक्टर, ऐमेज़ॉन ,  मॉल, कॉल सेंटर,  स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी,  एवं अन्य क्षेत्रों में भरे जाएंगे. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के संपर्क नंबर  94181-39918 62305-90985 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top