Bilaspur News: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

News Updates Network
0
बिलासपुर, 28 मार्च - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय इकाई के आह्वान पर कांग्रेस के पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध ब्लॉक कांग्रेस कमेटी स्वारघाट तथा सब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुखाला ने केंद्र सरकार के हिटलर शाही फैसले के विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया। 

इस मौके पर पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर तथा प्रदेश कांग्रेस  कमेटी के महासचिव विकास ठाकुर ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नेतृत्व किया। इस मौके पर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया। पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार का जो लोकतंत्र विरोधी रवैया कांग्रेस पार्टी को मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा यह संकल्प सत्याग्रह का पहला दिन है अगर आवश्यकता पड़ी तो इस तरह के विरोध प्रदर्शन श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में आगे भी जारी रहेंगे। 

केंद्र सरकार की तुगलकी दादागिरी कभी भी सहन नहीं कि जाएगी। देश की पार्लियामेंट को इस तरह के फैसले तुरंत वापिस लेने पड़ेंगे नहीं तो कांग्रेस पार्टी घर-घर जाकर और सड़कों पर जाम लगा कर विरोध प्रदर्शन करती रहेगी। राहुल गांधी की संसद की सदस्यता भंग करने भारतवर्ष के लोकतंत्र के लिए काला दिन है। इसमें देश के संविधान की गरिमा को भी चोट पहुंची है है। उधर स्वारघाट में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विकास ठाकुर ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने देश को तबाही के कगार कर खड़ा कर दिया। 

अडानी जैसे कॉरपोरेट माफिया के पीछे सरकार खड़ी है और देश का सारा का सारा धन अडानी को लूटा दिया गया है। यदि कोई इस घोटाले के लिए आवाज़ उठाता है तो उसकी संसद से सदस्यता रद्द करवा दी जाती है या फिर उसके पीछे ईडी या फिर सीबीआई लगा दी जाती है।

इस मौके पर ब्लॉक कोंग्रेस जुखाला के अध्यक्ष श्याम लाल गंगड, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुलवीर भड़ोल, ग्राम पंचायत मैथी श्याम चौधरी व अन्य लोंगो ने भाग लिया, उधर स्वारघाट में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अमरजीत सिंह बंगा, कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष श्याम लाल गंगड, सुमन ठाकुर, देश राज ठाकुर, यश पाल चंदेल, दुर्गा राम ठाकुर, शेर सिंह, परम दीप, दीपक ठाकुर, विजय कुमार, गुरनाम सिंह, कुलदीप भड़ोल, अशोक ठाकुर व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top