Himachal News: पंजाब से हैरोइन का मुख्य सप्लायर पुलिस ने किया गिरफ्तार - पहले भी जेल में रहा है आरोपी

News Updates Network
0
Himachal News: Main supplier of heroin arrested from Punjab - accused has been in jail before
मुख्य नशा तस्कर पुलिस ने पकड़ा : फाइल फोटो 

हिमाचल के युवकों को नशे की सप्लाई करने वाला पंजाब निवासी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। जानकारी के अनुसार हरोली पुलिस की एक टीम ने पुलिस चौकी पंडोगा के नेतृत्व में 27 फरवरी को नाकाबंदी के दौरान पंडोगा में विवेक कुमार निवासी हमीरपुर युवक को 5.56 ग्राम हैरोइन के साथ पकड़ा था। चिट्टे संग पकड़े गए आरोपी विवेक ने कड़ी पूछताछ में मुख्य सप्लायर का नाम बताया था। इसी के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिमाचल के युवकों को हैरोइन (चिट्टा) बेचने वाले मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। 

पहले भी चिट्टे के केस में जेल में रहा है आरोपी

मुख्य सप्लायर का नाम गगनदीप (33) पुत्र रमेश चन्द निवासी गली नंबर-18 रूपनगर थाना मॉडल टाऊन जिला होशियारपुर है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी की रिहायश होशियारपुर में दबिश दी परंतु वहां उन्हें नशे से संबंधित कोई रिकवरी नहीं हुई। पुलिस टीम ने पहले मुख्य सप्लायर को होशियारपुर से पूछताछ में शामिल किया परंतु वह पुलिस को गच्चा देता रहा। आरोपी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग करके ग्राहकों के संपर्क में रहता था। पुलिस ने इलैक्ट्रॉनिक माध्यम से ही सबूत जुटाकर आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पहले भी 52 ग्राम हैरोइन के केस में होशियारपुर की जेल में रहा है। 

आरोपी का 40 हिमाचली युवकों के साथ संपर्क, खुद भी चिट्टे की गिरफ्त  में

अभी तक की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी का लगभग 40 हिमाचली युवकों के साथ संपर्क में रहना पाया जा रहा है। मुख्य सप्लायर खुद भी करीब 3 वर्षों से चिट्टे की गिरफ्त में है। पुलिस थाना प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि मुख्य सप्लायर को हरोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पुलिस थाना बड़सर में भी वांछित बताया जा रहा है। बड़सर की पुलिस टीम भी आरोपी को अपने केस में ले जाने के लिए संपर्क में है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top