Bilaspur News : बढ़ती मंहगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन - केंद्र सरकार का जलाया पुतला

News Updates Network
0
Bilaspur News: Protest by Youth Congress against rising inflation - Burnt effigy of central government
युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन: फोटो

न्यूज अपडेट/बिलासपुर, 11 मार्च - हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि की गई है जिससे स्वाभाविक- सी बात है कहीं न कहीं आम जनता का बजट बिगड़ा हुआ है। 2014 के बाद लगातार केंद्र सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर और चीजों के दामों में वृद्धि की गई है। जिसके कारण मंहगाई आम जनता की कमर तोड़ रही है।

हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की वृद्धि और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 350 रुपए की वृद्धि की गई है। जिसके खिलाफ आज युवा कांग्रेस बिलासपुर ने कॉलेज चौक पर धरना प्रदर्शन किया। 

आशीष ठाकुर की अगुवाई में यह धरना प्रदर्शन किया गया। कॉलेज चौक से गुरुद्वारा चौक तक युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद गुरुद्वारा चौक पर केंद्र सरकार का पुतला भी जलाया। वहीं, मौके पर पुलिस बल भी मौजूद था। 

युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर का कहना है कि केंद्र सरकार के खिलाफ यह धरना प्रदर्शन युवा कांग्रेस के साथियों के साथ आज कॉलेज चौक पर किया गया। बेतहाशा मंहगाई के लिए केंद्र सरकार जिम्मेवार है बेरोजगारी चरम सीमा पर है इसके लिए केंद्र सरकार के पास कोई योजना नहीं है एकमुश्त घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की वृद्धि और कमर्शियल गैस सिलेंडर में 350 रुपए की वृद्धि की गई। कांग्रेस की सरकार ने 400 रुपए का सिलेंडर मिलता था जो आज 1200 रुपए का मिल रहा है। सरकार से मांग है तुरंत प्रभाव से गैस सिलेंडर की कीमतों को कम किया जाए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top