बिलासपुर, 03 मार्च - चंडीगढ़ मनाली नेशनल- हाईवे(Chandigarh Manali National Highway) पर बिलासपुर (Bilaspur) के नजदीक जबली- कुनाला(Jabli -Kunala) में निजी वोल्वो(Private Volvo) बस बीच सड़क में पलटने का मामला सामने आया है। हादसा(Accident) उस वक्त हुआ जब यह बस निजी वोल्वो बस दिल्ली से मनाली की ओर जा रही थी।
जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह लगभग 7 बजे हुआ है उस समय बस में लगभग 41 यात्री सवार थे। जो दिल्ली से मनाली के लिए इस निजी वोल्वो बस में सफर कर रहे थे।
अभी तक की जानकारी के अनुसार इस बस हादसे में एक युवती की मौत हो चुकी है और अन्य यात्री बस हादसे में घायल हुए है जिनका उपचार क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में चल रहा है।