Bilaspur News: आज बिजली बिल जमा करवाने का अंतिम मौका, अन्यथा कटेगा बिजली कनेक्शन

News Updates Network
0

बिलासपुर 31 मार्च- सहायक अभियन्ता कुलदीप कुमार विद्युत उपमण्डल न0 1 ने कहा अवकाश व अतिंम कार्य दिवस होने पर भी 31 मार्च 2023 को बिजली बोर्ड कार्यालय खुले रहेगें।

उन्होने जनता से अपील की है कि विद्युत उपमण्डल न0 1 के तहत आने वाले क्षेत्रो के समस्त सरकारी, गैर सरकारी व अन्य उपभोक्ता अपने बिजली के बिल विद्युत उपमण्डल न0 1 के कार्यालय मे आकर या ऑनलाइन माध्यम से 31 मार्च तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि 31 मार्च तक बिजली बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओ के विद्युत कनैक्शन को अस्थाई तौर पर काट दिया जाएगा जिसके लिए व स्वयं जिम्मेदार होंगे और दोबारा कनैक्शन लगाने का खर्चा अलग से देय करना होगा।

उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता अपनी बकाया राशी को गूगल क्रोम मे इलेक्ट्रिसिटी विभाग की साइट पर जाकर के व्यू बिल को क्लीक करके अपने बिल की आईडी डालकर अपना बिल चैक कर सकते है। बकाया राशि प्रदर्शित होती है तो तुरन्त भुगतान करें। उन्होने बताया कि अपने आधार कार्ड व मोबाइल न0 अपडेट करवाए ताकि भविष्य में कोई भी विद्युत सम्बन्धी जानकारी आपके मोबाइल न0 पर भेजी जा सके। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष न0 01978-222403 पर सम्पर्क करें। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top