Bilaspur : फील्ड एग्जीक्यूटिव के 15 पदों के लिए करें आवेदन - पढ़ें रिपोर्ट

News Updates Network
0


लाइट माईक्रोफाईनांस प्राइवेट लिमिटेड,बिलासपुर द्वारा फील्ड एग्जीक्यूटिव के 15 पदों हेतू दिनांक 18-3-2023 को लाइट माईक्रोफाईनांस प्राइवेट लिमिटेड के बिलासपुर ब्रांच आफिस , सेन्ट्रल बैंक, प्लाट न 76,मेन मार्किट , बिलासपुर हि प्र 10ः30 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 10 जमा दो , पास। मासिक मानदेय 15671/- सीटीसी एवं 3500/- ट्रेवल अलाउंस दिया जाएगा । उम्मीदवार के पास दो पहिया वाहन एवं वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। 

18-26 आयु वर्ग के केवल पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक दिनांक 18-3-2023 को लाइट माईक्रोफाईनांस प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच ऑफिस ,अबव सेन्ट्रल बैंक, प्लाट न 76, मेन मार्किट, बिलासपुर हि प्र पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए लाइट माईक्रोफाईनांस प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी से 9536276711 पर संपर्क करे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top