हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम यानी एचआरटीसी में ड्राइवरों की भर्ती (HRTC Drivers Recruitmemt 2023) होने जा रही है। निगम की ओर से मांगे गए आवेदनों के अनुसार कुल 276 पदों को एचआरटीसी अनुबंध (Contract)के जरिए भरेगा।
ड्राइवर को 15360 रुपए मासिक वेतन (Salary) अनुबंध पर दिया जाएगा। इस भर्ती में 98 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 50 पद अनुसूचित जाति के लिए हैं। 11 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं और 28 पद अन्य पिछड़ा वर्ग कैटेगरी के लिए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए कैटेगरी के भीतर ही अलग से पद दिए गए हैं।
स्पोर्ट्समैन के लिए सात पद हैं, जबकि सामान्य वर्ग स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड के लिए 13, अनुसूचित जाति में स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड के लिए पांच और अन्य पिछड़ा वर्ग में स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड के लिए चार पद आरक्षित किए गए हैं। एचआरटीसी इस भर्ती के लिए गैर जनजातीय क्षेत्रों में 7 मार्च तक आवेदन लेगा, जबकि जनजातीय क्षेत्रों के लिए 14 मार्च तक तारीख आखिरी रखी गई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास दसवीं पास शैक्षणिक योग्यता के अलावा भारी परिवहन वाहन का वैध लाइसेंस या भारी परिवहन वाहन चालन का तीन वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।
एचआरटीसी की वेबसाइट से इस बारे में आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए प्रति आवेदक 300 रुपए की फीस रखी गई है, जिसे डिमांड ड्राफ्ट या आईपीओ के जरिए जमा करवाना पड़ेगा। एचआरटीसी में ड्राइवर और कंडक्टर की कमी है और बसों का बेड़ा लगातार बढ़ रहा है। अब राज्य सरकार ने हाल ही में 300 नई इलेक्ट्रिक बसों की खरीद का फैसला किया है, इसलिए एचआरटीसी को ड्राइवर और कंडक्टर की जरूरत है।