शिमला, 17 फरवरी - वर्तमान समय में अब हर सुविधा धीरे - धीरे ऑनलाइन (Online) मिलना शुरू हो चुकी है। वहीं अब एचआरटीसी (HRTC) भी इस और कदम बढ़ा रहा है जिसमें आने वाले समय में एचआरटीसी अब हर सुविधा लोगों को देने जा रहा है। यह ऑनलाइन जमाने में एचआरटीसी का एक बहुत बड़ा कदम होगा। जिसका सभी यात्रियों प्रदेश और देश के लोगों को सीधा फायदा मिलने वाला है।
हिमाचल पथ परिवहन निगम अब ऑफलाइन बनने वाले कार्ड और रियायती पास (Concessional Pass) और अन्य सुविधाओं को ऑनलाइन करने जा रहा है। जिससे यात्री अपना कार्ड और कॉलेज के विद्यार्थी अपना पास घर बैठे बना सकेंगे। जिससे यात्रियों के समय की बचत भी होगी और कॉलेज के विद्यार्थियों को पास बनवाने के लिए लंबी लाइनों से छुटकारा भी मिलेगा।
सभी सुविधाओं को ऑनलाइन करने को लेकर सरकार को फाइल अप्रूवल के लिए भेजी है जैसे ही सरकार की तरफ से अप्रूवल मिलती है वैसे ही टेंडर प्रक्रिया की जाएगी और आने वाले समय में हर सुविधा को ऑनलाइन किया जाएगा जिसका सभी यात्रियों को फायदा मिलने वाला है। एचआरटीसी एमडी - संदीप कुमार