Himachal News: शिमला में जियो शुरू करेगा 5G सर्विस - सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे शुरुआत

News Updates Network
0
Himachal News: Jio will start 5G service in Shimla - CM Sukhwinder Singh Sukhu will start
Jio 5G In Shimla

शिमला, 14 फरवरी : हिमाचल प्रदेश के शहर अब 5जी इंटरनेट स्पीड से लैस होंगे। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अभी शिमला में जियो के 5जी नेटवर्क की शुरुआत करेंगे। लॉन्चिंग कार्यक्रम होटल होली डे होम में रखा गया है। इस दौरान कंपनी की तरफ से 5G कैसे काम करेगा इसको लेकर एक डिमांस्ट्रेशन प्रोग्राम भी आयोजित किया गया है.

बता दें कि इससे पहले एयरटेल ने शिमला में 5जी सेवा शुरू की थी। अब रिलायंस जियो भी 5जी लॉन्च कर रहा है। शिमला के अलावा बिलासपुर और सीएम के गृह जिले हमीरपुर और उनके विधानसभा क्षेत्र नादौन में भी 5जी सेवा उपलब्ध होगी.

सभी शहरों में 5जी सेवा उपलब्ध होगी

जियो के नॉर्थ सीईओ कपिल आहूजा का कहना है कि आज से इन शहरों के लोगों को जियो की हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी, स्टैंड-अलोन से लेकर 5जी सेवाओं तक का तकनीकी लाभ मिलेगा। जियो यूजर्स को 14 फरवरी से 1GBPS+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा बिना किसी अतिरिक्त कीमत के मिलेगा। 2023 के अंत तक, राज्य के हर शहर और हर तहसील में Jio से 5G कवरेज उपलब्ध होगा।

सिम सेटिंग बदलने की जरूरत है

जियो के प्रवक्ता का कहना है कि जो ग्राहक फिलहाल जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें दूसरा सिम लेने की जरूरत नहीं है। उस सिम को 5G में बदलने के लिए सेटिंग बदली जाएगी। हालांकि, ग्राहकों को फोन 5जी लेना होगा। दावा है कि जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top