शिमला, 13 फरवरी - हिमाचल पथ परिवहन निगम के करीब 5 हजार कर्मचारियों को जल्दी ही प्रमोशन का तोहफा मिलेगा। प्रबंधन की ओर से सीनियोरिटी लिस्ट के आधार पर प्रमोशन देने की घोषणा की गई है। इसके लिए लिस्ट जारी किए फरवरी तक लिस्ट तैयार हो जाएगी। इसके बाद ड्राइवरों को प्रमोशन दी जाएगी।
■ सीनियोरिटी लिस्ट के आधार पर मिलेगा लाभ
25 फरवरी तक का समय मांगा
एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर का कहना है कि पहले यूनियन ने प्रबंधन को 15 फरवरी तक सीनियोरिटी लिस्ट तैयार करने का अल्टीमेटम दिया था। प्रबंधन ने 10 दिन का अतिरिक्त समय मांगा है। अगर 25 फरवरी तक लिस्ट तैयार नहीं होती तो प्रबंधन के खिलाफ रणनीति बनाकर अगला कदम उठाया जाएगा। एचआरटीसी में करीब 5 हजार ड्राइवर हैं।
सीनियोरिटी लिस्ट तैयार नहीं होने की वजह से उन्हें कोई वित्तीय लाभ नहीं मिल पा रहे हैं। प्रबंधन का काम सीनियोरिटी लिस्ट बनाना होता है, जबकि एचआरटीसी में यह काम नहीं हो रहा है। इससे प्रमोशन रुकी हुई है। यूनियन ने 15 फरवरी के बाद प्रदेश में प्रबंधन के खिलाफ गेट मीटिंग करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब 25 फरवरी के बाद अगली रणनीति यूनियन की ओर से तय की जाएगी। सीनियोरिटी लिस्ट 25 तक नहीं बनती है तो ड्राइवर कामकाज भी ठप कर सकते है।