Himachal News: हरियाणा रोडवेज की बसें नहीं जाती खरड़ बस अड्डे - यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए GM को भेजा शिकायत पत्र : अनिल कश्यप

News Updates Network
0
Himachal News: Haryana Roadways buses do not go to Kharar - Complaint letter sent to GM in view of inconvenience caused to passengers: Anil Kashyap
Anil Kashyap: Photo

बिलासपुर/ चंडीगढ़ : हिमाचल प्रदेश में हरियाणा रोडवेज ( Haryana Roadways) की विभिन्न रूटों पर बसें चलती है। अक्सर यह देखा जाता है की हरियाणा रोडवेज का स्टाफ पैसेंजर फ्रेंडली(Passenger Friendly) नहीं होता है यह मनमर्जी से यात्रियों को पड़ाव से पहले भी उतार देते है और कई बार यात्रियों से बदतमीजी करने का मामले भी पेश आते है। 

वहीं, मनाली से चंडीगढ़ जाने वाली बसें अक्सर खरड़ फ्लाईओवर से होकर चली जाती है और यात्रियों को फ्लाईओवर से पहले खरड़ बस स्टैंड (Kharad Bus Stand) से लगभग एक किलोमीटर पीछे ही उतार दिया जाता है। जिससे यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। उसके बाद यात्रियों को फिर ऑटो करके बस स्टैंड खरड़ तक पहुंचना पड़ता है। 

वहीं, युवा कांग्रेस (बिलासपुर) के महासचिव अनिल कश्यप (Anil Kashyap) के पास जब यह मामला पहुंचा तो उन्होंने तुरंत हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक (चंडीगढ़) को फोन के माध्यम से इस मामले से अवगत करवाया। उन्होंने कहा हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक ने बताया हरियाणा रोडवेज के सभी रूट खरड़ बस स्टैंड से होकर गुजरते है फ्लाईओवर से जाना नियमों के विरुद्ध है। इस मामले में कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

अनिल ने बताया प्रदेश के लोग हरियाणा रोडवेज में भारी संख्या में रोजाना सफर करते है जिन्हें इस प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस मामले का शिकायत पत्र महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज को भेज दिया गया है। उम्मीद है जल्द ही विभाग इस मामले में कार्यवाही करेगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top