Himachal News: सीमेंट फैक्ट्री विवाद खत्म - 68 दिन बाद कंपनियां खुलेगी - इतने रेट पर सुलझा मामला

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश में बीते ढाई महीने से बंद चल रही अंबुजा और एसीसी सीमेंट (ACC Cement) कंपनियों दोबारा खुल जाएंगी। कंपनी और ट्रक ऑपरेटर्स (Truck Operators) के बीच चल रहा विवाद सुलझ गया है। सोमवार को शिमला में सीएम सुक्खविंदर सिंह, कंपनी के पदाधिकारियों और ट्रक ऑपरेटर्स के नेताओं के बीच मीटिंग में विवाद खत्म (Dispute Over) करने को लेकर सहमति बन गई है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ट्रक ऑपरेटर्स व कंपनी प्रबंधन के साथ बैठक में 9 रुपए 30 पैसे व 10 रुपए 30 पैसे प्रति किलोमीटर भाड़े पर सहमति बन गई है। ट्रक ऑपरेटर्स व कंपनी प्रबंधन के बीच विवाद सुलझना बड़ी राहत मानी जा सकती है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हम नहीं चाहते, कोई इंडस्ट्री 60 दिन से बंद हो। कंपनी से कई लोगों का रोजगार जुड़ा है। इसमें ट्रक ऑपरेटर, ढाबे वाले, पंचर वाले, ट्रक चालक और परिचालक आदि हैं। मुझे आज यह बताते हुआ खुशी हो रही ही कि मामला सुलझ गया है। अडानी ग्रुप सवा 9 और सवा 10 रेट पर अड़ा था।

कंपनी के सीओ से बात हुई और उन्हें निर्देश जारी किए कि इन रेट सहमति बनी है। सिंगल एक्सेल के लिए 10 रुपए 30 पैसे प्रति मीट्रिक टन प्रति किलोमीटर और मल्टी एक्सेल के लिए 9 रुपए 30 पैसे प्रति क्विंटल प्रति किलोमीटर रेट तय किए हैं। इन पर सहमति बन गई है। सालाना बढ़ोतरी जैसे होती थी वैसे होती रहेगी। अन्य छोटे मोटे इश्यू डीसी बिलासपुर और सोलन स्तर पर सुलझाएंगे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि डीजल के रेट 3 रुपए बढ़ाने को लेकर भी दिक्कतें आई हैं। सरकार इस बारे में बाद में कोई विचार करेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top