मंडी, 25 फरवरी : हिमाचल प्रदेश में दिल्ली से मनाली आ रही हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की बस (HR55AC -6984) के परिचालक (Conductor) के खिलाफ 16 यात्रियों को टिकट न देने पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। औट पुलिस (Aut Police) ने आईपीसी की धारा-406, 409 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
चंडीगढ़ मुख्यालय के इंस्पेक्टर (Inspector) बलविंद्र सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। इसके मुताबिक 27 अगस्त 2022 को पीएसटी के आदेशानुसार चंडीगढ़-मनाली (Chandigarh - Manali)हाईवे पर बसों का निरीक्षण (Inspection)कर रहे थे। इस दौरान दिल्ली से मनाली आ रही बस को भी चैकिंग के लिए रोका गया। बस में चालक ज्ञानेंद्र व परिचालक नीरज सैनी ड्यूटी पर तैनात थे।
पंडोह से टीम निरीक्षण के लिए बस में चढी। औट पहुंचने पर पाया कि परिचालक ने 4620 रुपए की राशि का गबन किया हुआ है। 16 यात्रियों को टिकट नहीं दी गई थी। शिकायतकर्ता निरीक्षक का कहना है कि इस पर सरकारी कार्रवाई करने की कोशिश की थी, लेकिन परिचालक ने इन्हें डरा कर कार्यवाही नहीं करने दी थी। लेकिन अब मामला दर्ज करवाया गया है।