यह सारी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी(CCTV) कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि चोर देर रात करीब 3 बजे दीवार तोड़कर बैंक में घुसे। अंदर घुसने के बाद उन्होंने हर तरफ पैसों की तलाश की लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा। उन्होंने लॉकर (Locker)तोड़ने का भी प्रयास किया। चोरों के बैंक में घुसते ही अलार्म सिस्टम(Alarm System) से अधिकारियों के मोबाइल पर मैसेज बजने लगे और अधिकारी तुरंत बैंक पहुंचे।
जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि बैंक के अंदर से धुआं निकल रहा था। बाद में दमकल विभाग ने आग को बुझाया। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ।