Hamirpur News: पंजाब नेशनल बैंक में चोरी की वारदात - पैसा नहीं मिला तो जला दी फाइलें

News Updates Network
0
Hamirpur News: Theft incident in Punjab National Bank - If the money was not received then the files were burnt
Punjab National Bank: Representative File Photo 

न्यूज अपडेट मीडिया/हमीरपुर, 26 फरवरी: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)लबलू में बीती रात शातिरों ने सेंध लगाकर पहले दीवार में गड्ढा किया और फिर अंदर घुसकर करीब 150 फाइलों को आग (Files Burnt) लगा दी। चोरों ने बैंक के सेफ को भी तोड़ने का प्रयास किया है। 

यह सारी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी(CCTV) कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि चोर देर रात करीब 3 बजे दीवार तोड़कर बैंक में घुसे। अंदर घुसने के बाद उन्होंने हर तरफ पैसों की तलाश की लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा। उन्होंने लॉकर (Locker)तोड़ने का भी प्रयास किया। चोरों के बैंक में घुसते ही अलार्म सिस्टम(Alarm System) से अधिकारियों के मोबाइल पर मैसेज बजने लगे और अधिकारी तुरंत बैंक पहुंचे। 

जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि बैंक के अंदर से धुआं निकल रहा था। बाद में दमकल विभाग ने आग को बुझाया। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top