Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Bilaspur News: नलवाड़ी मेले में इस बार ' बेस्ट कपल कहलूर' प्रतियोगिता का होगा आयोजन - इतनी तारीख तक कराएं पंजीकरण

News Updates Network
By -
0
Bilaspur News: This time 'Best Couple Kahlur' competition will be organized in Nalwadi fair - Register till this date
Best Couple Kehloor 

बिलासपुर, 14 फरवरी -  सात दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2023 (Nalwari Fair 2023) का आयोजन 17 से 23 मार्च 2023 तक लुहनू मैदान में किया जाएगा। मेले में सांस्कृतिक संध्याओ के दौरान बेस्ट कपल कहलूर (Best Couple Kehloor) प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ निधि पटेल ने दी।

उन्होंने कहा कि नलवाड़ी मेले को आकर्षक बनाने के लिए इस बार बेस्ट कपल कहलूर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें बिलासपुर जिला के विवाहित जोड़े भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले जोड़ों को पुरस्कृत किया जाएगा।

बेस्ट कपल कहलूर बनने  के लिए  प्रतिभागियों को हिमाचली ट्रेडिशनलए इंडियन ट्रेडिशनलए बॉलीवुड ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ट्रेडीशन राउंड के अंतर्गत  रैंप वॉकए क्वेश्चन आंसरए बेस्ट कपल केमिस्ट्रीए बेस्ट टैलेंट जिसमे गानाए डांसए शायरीए कविता पेश कर निर्णायको को प्रभावित करना होगा।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी  10 मार्च 2023 से पूर्व जिला लोक संपर्क कार्यालय बिलासपुर में आवेदन करें और  कार्यालय दूरभाष नंबर 01978 223583 या 70198 95793 पर भी संपर्क कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!