बिलासपुर, 4 फरवरी- विनोद गुप्ता, सहायक अभियन्ता ने सभी उपभोक्ता से अपील की है कि जिन उपभोक्ताओं को पिछले कुछ महिनों से शुन्य बिल आ रहे है वह अपना पिछला बिजली के बिल का बकाया विद्युत उपमण्डल न0 2 बिलासपुर कार्यालय में 15 फरवरी से पहले जमा करवा दें।
उन्होने बताया कि जिन घरेलु व्यावसायिक, सरकारी, अर्धसरकारी उपभोक्ताओं ने पिछले दो महीनों से बिल अदा नहीं किये है उनसे भी अनुरोध है कि वह अपना बकाया बिल 15 फरवरी तक जमा करवा दे। बिल जमा न कराने की स्थिति में उनके विद्युत कनैक्शन बिना किसी सूचना के काट दिये जाएगें।