बिलासपुर, 04 फरवरी - ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रतिनिधियों और सदस्यों द्वारा फरवरी माह की पहली बैठक का आयोजन किया जिसमें 20 सदस्यीय कार्यकiरणी ने भाग लिया यह बैठक युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार की अध्यक्षता मे हुई।
इस बैठक में युवकमंडल के सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा कई अहम निर्णय लिए गए। युवक मंडल के प्रधान मुनिश कुमार ने बताया कि युवक मंडल के पदाधिकारी और सदस्य नशे के खिलाफ़ अभियान चलाकर लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करेंगे और नशे से दूर रहने के लिए युवाओं से भी अपील करेंगे और इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए भी कहेंगे।
यह अभियान 7 फरवरी से 11 फ़रवरी तक चलेगा 7 फ़रवरी को पोस्टर लाउंच् किया जायेगा उसके दूसरे दिन 8 फरवरी को बैहना जट्टा पंचायत के लोगो को पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया जायेगा तीसरे दिन 9 फ़रवरी को औहर पंचायत के लोगों लोगो को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे मे बताया जायेगा चौथे दिन 10 फ़रवरी को सदर बिलासपुर के लोगो को जागरूक किया जायेगा और अंतिम दिन ऋषिकेश के लोगो को जागरूक किया जायेगा क्योंकि युवा पीढ़ी नशे की लत तेजी से फैल रही है। यह नशा शराब या सिगरेट का नहीं है, बल्कि गांजा, कोकीन, अफीम, डेंडराइट, स्मैक और नशीली दवाओं का है। इस तरह का नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है।
कई का तो मनो चिकित्सालयों में इलाज भी चल रहा है, वहीं इस नशे के आदि होने के बाद से क्षेत्र में क्राईम भी बढ़ते जा रहे है। क्षेत्र में युवा पिढ़ी द्वारा नशे के ज्यादा आदि हो जाने के बाद से क्षेत्र में चोरी, लूटपाट, मारपीट जैसी घटना लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं अब क्षेत्र में चंद रुपयों के कारण युवाओं लूट करते नजर आ रहे है जो आज की युवा पीढ़ी को दिन पर दिन खोखला करती जा रही है।
इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, कोषाध्यक्ष पलक,मुख्यासलाहकार सोनू डोगरा अनमोल, करण कुमार , हेमलता, सनेहा अर्चना, नवीन गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत,गुरप्रीत, साहिल, प्रिंस,नितिन,करण कौंडल, आदि सदस्य मौजूद रहे l