Bilaspur News: प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए मुख्यमंत्री के निर्णयों का स्वागत - भाजपा की सरकार ने दिवालिएपन की और घसीटा प्रदेश : बंबर ठाकुर

News Updates Network
0
Bilaspur News: Chief Minister's decisions are welcome to improve the economic condition of the state - BJP government led to bankruptcy and dragged the state: Bamber Thakur
Bumber Thakur: Photo

बिलासपुर, 18 फरवरी - कांग्रेस पार्टी के राज्य महामंत्री एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Bumber Thakur) ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु द्वारा सरकार के खर्चे कम करने  और पिछली सरकार द्वारा 75 हजार करोड़ रुपए के ऋणों (75 Crore Rupees Loan) से लाद दिये गए प्रदेश की आर्थिकता में सुधार लाने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए इसे समय की मांग बताया है |

शनिवार को नगर परिषद के विश्राम गृह में बिलासपुर नगर के लोगों को संबोधित करते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों ने पूर्व भाजपा सरकार (BJP Government) के 5 वर्ष के कार्यकाल में सरकार को अपने एशोआराम की सैरगाह बना कर इसे दिवालिएपन की ओर घसीटने की कोशिश की , आज वही लोग सुखविंदर सिंह सुक्खु की कांग्रेस सरकार द्वारा सुधार लाये जाने के प्रयासों की आलोचना कर रहे हैं | जबकि वास्तव में उन्हें जनहित  में उठाए गए इन कदमों की सराहना करनी चाहिए |

बंबर ठाकुर ने कहा कि अध्ययन करने पर पाया गया है कि हिमाचल में कुछ जिलाधीशों ने उन्हें दी जाने वाली विकास राशि का नियमों व कानून के अनुरूप सदुपयोग नहीं किया | बल्कि राजनैतिक तौर पर उसका दुरुपयोग किया गया | इसलिए इस संदर्भ में मुख्यमंत्री द्वारा लगाई गई रोक सर्वथा उचित है | ताकि निर्धन प्रदेश के करोड़ों रुपयों का दुरुपयोग होने से बचाया जा सके |

बिलासपुर नगर में पिछले 5 वर्षों से रुके पड़े विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिलासपुर नगर की वाहन पार्किंग समस्या को सुलझाने के लिए अधूरे पड़े वाहन पार्किंग भवन का निर्माण शीघ्र आरंभ करने और एक वर्ष के भीतर पूरा करने के आदेश दिये हैं | उन्होने कहा कि इस कार्य के लिए सरकार ने 4 करोड़ रुपए की राशि भी उपलब्ध करवा दी हैं |

कांग्रेस पार्टी के राज्य महामंत्री ने कहा कि ड्यारा सेक्टर में पूर्व प्रस्तावित क्लब हाउस के निर्माण की बजाए नगरवासियों की मांग पर उस स्थल पर 8 करोड़ रुपए के व्यय से 3 मंज़िले मेरेज पैलेस भवन का निर्माण किया जाएगा | जबकि उस भवन की तीसरी मंजिल पर कर्मचारियों के लिए आवासों  का प्रबंध किया जाएगा |

बंबर ठाकुर ने बिलासपुर नगर के भाखड़ा विस्थापितों के सरकारी भूमि अतिक्रमण संबंधी समस्या को सभी के सहयोग से शीघ्र सुलझाने की घोषणा भी की | उन्होने कहा कि इस मामले में विस्थापितों को परेशान करने की किसी को आज्ञा नहीं दी जाएगी | क्यों कि भाखड़ा विस्थापितों द्वारा देश हित्त में दिये गए बलिदान की कोई दूसरी मिसाल नहीं है , जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है | इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी राज टाडू , रहमान खान , राकेश शर्मा , प्रीति भाटिया , शिप्रा  गौतम , नईम अखतर , नगर पार्षद नवीन वर्मा और मनोज पिल्लई आदि उपस्थित थे |

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top