शिमला, 04 जनवरी - श्री साजू राम राणा (भा०पु० से०), समादेशक, चतुर्थ भारतीय आरक्षित वाहिनी, जंगलबैरी का आज दिनांक 03.01.2023 को डियूटी के दौरान आकस्मिक निधन हुआ है। वह पुलिस विभाग में एक कर्मठ पुलिस अधिकारियों में से एक थे व पुलिस विभाग को उनकी आकस्मिक मृत्यू हो होने पर जो क्षति हुई है उनकी पूर्ति होना मुश्किल है।
श्री साजू राम राणा जी का जन्म दिनांक 13.05.1964 को धर्मपुर, जिला मण्ड़ी में हुआ था। वे दिनांक 01.09.1990 को पुलिस विभाग में बतौर निरीक्षक भर्ती हुए थे अपनी 32 साल 11 महीने के सेवाकाल के दौरान उन्होंने प्रदेश की विभिन्न जिलों में बतौर उप पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वह जिला कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन, चम्बा व भारतीय आरक्षित वाहिनियों में अपनी सेवाएं दी। उनकी वर्ष 2009 में बतौर पुलिस अधीक्षक पदोन्नति हुई थी ।
बतौर पुलिस अधीक्षक उन्होंने जिला लाहौल एवं स्पीति, तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी, पु०अ० कल्याण पुलिस मुख्यालय, समादेशक भा०आ० वाहिनियों में भी अपनी सेवाएं दी। जनवरी प्रथम, 2020 द्वितिय, में उनकी आई०पी०एस० में पदोन्नति (induction) हुई थी, उसके पश्चात वे पुलिस अधीक्षक जिला किन्नौर व बिलासपुर में तैनात रहे। वर्तमान में वे बतौर समादेशक चतुर्थ भारतीय आरक्षित वाहिनी में तैनात थे।
श्री साजू राम राणा को वर्ष 2020 में भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था । अपनों को खोने से दुख होता है लेकिन उनकी यादें हमें आगे बढ़ने की ताकत देती है । समस्त पुलिस विभाग दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है और कि आत्मा को शांति मिले। साथ ही हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि उनके परिवार को इस घड़ी में दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।