Power Shutdown: 11 जनवरी को बिलासपुर के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
Tuesday, January 10, 2023
0
बिलासपुर, 10 जनवरी - सर्वसाधारण जनता को सुचित किया जाता है कि दिनाँक 11, जनवरी 2023 को बिजली की लाईनों की उचित मुरर्मत हेतु बेहना जट्टा, बेरी दरोला, सिरु, कल्लर, तन्युर उसके साथ लगते स्थानों पर सुबह 11:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक विधुत आपुर्ति बाधित रहेगी। अतः आम जनता से सहयोग की अपील की जाती है। शटडाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।
Share to other apps