Power Cut : बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए मुरम्मत व रख रखाव कार्य - कल बिलासपुर के इन क्षेत्रों में होगी बिजली गुल

News Updates Network
0
बिलासपुर: 4 जनवरी -लोगों को बेहतर विद्युत आपूर्ति उपलब्धता की बचनबद्वता के तहत 220/132/33 के0वी0 सब स्टेशन कांगू में आवश्यक मुरम्मत व रख-रखाव कार्य किया जा रहा है। 

यह जानकारी सहायक अभियन्ता विद्युत उपमण्डल-बिलासपुर कुलदीप कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस सुविधा की त्वरित पूर्ति के लिए 5 जनवरी 2023 को 33/11 के0वी0 सब स्टेशन बेरी में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 

उन्होंने बताया कि इन सब स्टेशनों के अर्न्तगत आने वाले बरमाणा, गुगा, भटेड़, कैंची मोड़, डैहर रोड़, पंजगांई,कनौण,बलोह,विष्णु, धौण,कोठी, धार-टटोह, सोलग, टिकरी, गुग्गाघाट,  गांधी रोपा, मानर, कंजयोटा, देओली, चमलोग, घागस,बिनोला,नोग,कुड्डी, दली, जंगल सुंगल व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से शाम से 5 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम व परिस्थितियों के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top