हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला (Kullu) के हनुमानी बाग (Hanumani Baag) में डंपिंग साइट पर कूड़े के बैग में एक नवजात बच्ची (newborn baby girl) का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और आसपास लगे सीसीटीवी(CCTV) फुटेज खंगाले जा रहे है।
जानकारी के अनुसार, हनुमानी बाग में डंपिंग साइट (Dumping Site) पर कूड़े के बैग में एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है। नवजात को पहले लिफाफे में डाला गया और उसके बाद बोरी के अंदर पैक करके कचरे के साथ फेंका गया था। स्थानीय लोगों ने जब बच्ची को देखा तो पुलिस को इस बारे में सूचित किया। मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल (Kullu Hospital) भिजवा दिया गया।
वहीं, पुलिस ने हनुमानी बाग क्षेत्र में एक-दो दिन के भीतर हुई डिलिवरी का भी रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि पुलिस (Police) इस नवजात शिशु को इस तरह फेंकने वाले लोगों तक पहुंच सके। वहीं, मामले की पुष्टि थाना प्रभारी कुल्लू कुलवंत सिंह ने की है।