शिमला जिला की निवासी जिज्ञासा बहल (Jigyasa Behal)ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (Cm Sukhvinder Singh Sukhu) के समक्ष अपने स्टार्ट-अप (Start-up) के अंतर्गत गृह सज्जा एवं जीवनशैली से सम्बंधित उत्पादों का प्रदर्शन किया। इन सभी उत्पादों का निर्माण कुल्लू पट्टी (Kullu Belt) पर आधारित है जो आधुनिकता और परम्परा का अनूठा सम्मिश्रण है।
मुख्यमंत्री ने जिज्ञासा बहल के प्रयासों की सराहना करते हुए इन उत्पादों के प्रति गहरी रूचि दिखाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हस्तशिल्प परम्परा को बढ़ावा देने और इसके संरक्षण पर विशेष बल दे रही है। मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर तथा प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान भी इस अवसर पर उपस्थित थे।