हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) ( HRTC) की ओर से रात 9:30 बजे धर्मशाला-शिमला (Dharamshala To Shimla) रूट पर जाने वाली साधारण बस के स्थान पर अब यात्रियों को वोल्वो बस की सुविधा मिलेगी।
दरअसल, यह वोल्वो बस(Volvo Bus) सुविधा दोपहर 12:30 बजे की थी। दोपहर के समय शिमला के लिए कम यात्री होने के कारण निगम की ओर से इस वोल्वो बस सुविधा को रात के रूट के लिए उपलब्ध कर दिया गया है।
वहीं दोपहर 12:30 बजे शिमला जाने वाले यात्रियों के लिए साधारण बस सुविधा उपलब्ध रहेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक राजन जम्वाल ने बताया कि रात के समय शिमला जाने वाले यात्रियों को अब वोल्वो बस सुविधा प्रदान की जाएगी। दोपहर को शिमला रूट पर साधारण बस सुविधा मिलेगी।