Himachal News: ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग में भरे जाएंगे 4 हजार पद : अनिरुद्ध सिंह

News Updates Network
0
4 thousand posts will be filled in Rural Development and Panchayati Raj
अनिरुद्ध सिंह: फोटो

ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा है कि विभाग में विभिन्न वर्गों के 4 हजार पद भरे जाएंगे। इसकी डिटेल रिपोर्ट विभाग से ले ली गई है। अब जल्द ही इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने विजन डॉक्यूमैंट में 1 लाख नौकरियां देेने का वायदा किया है। ऐसे में सरकार अपने इस वायदे को पूरा करेगी। 

उन्होंने कहा कि बीते शुक्रवार को हुई विभाग की समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग में चल रही योजनाओं की फीडबैक ली गई। इसके साथ ही विभाग ने मामले में अपना एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया है, जिसे 31 मार्च तक लागू किया जाएगा। 

उन्होंने कहा है कि इस समय ग्रामीण विकास विभाग में 12 योजनाएं चल रही हैं, जो सीधे तौर पर जनता से जुड़ी हैं, ऐसे में इनका फायदा जनता को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा है कि बजट सैशन के दौरान सरकार प्रदेश की महिलाओं को तोहफा देने जा रही है। महिलाओं को 1500 रुपए देने को लेकर जल्द ही कैबिनेट सब कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी। 

वर्ष 2022-23 में मनरेगा में खर्च हुए 1100 करोड़ 

ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा है कि वर्ष 2022-23 में मनरेगा में 1100 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें से 538 करोड़ वेजिस पर खर्च किए गए हैं और 561 करोड़ मैटीरियल पर खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि मनरेगा हर घर से जुड़ी है। उन्होंने ऑनलाइन हाजिरी को लेकर विभाग को प्रपोजल तैयार करने को कहा है। प्रदेश में इस समय पंचायत सचिवों की काफी कमी है। एक सचिव के पास दो या तीन पंचायतों का कार्य हैं। ऐसे में विभाग को ऑनलाइन हाजिरी को लेकर प्रपोजल बनाने को कहा गया है। मंत्री ने कहा है कि राज्य की सभी पंचायतें ऑनलाइन हैं, कहीं इंटरनैट की समस्या है, उसे भी दूर करने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top