Himachal News: जेओए आईटी के अलावा तीन और पेपरों की जांच, एसआईटी टीम इन परीक्षाओं का खंगाल रही रिकार्ड

News Updates Network
0
शिमला, 03 जनवरी - जेओए आईटी पेपर के अलावा विजिलेंस की एसआईटी ने तीन ओर पेपरों की जांच शुरू कर दी है। इन में जेई, ड्राइंग मास्टर और ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर की परीक्षा शामिल हैं। विजिलेंस मुख्यालय में पेपर लीक की 17 शिकायतें आई थीं, जिनमें दस शिकायतों में पेपर लीक की अशंका पाई गई है और तीन शिकायतों की जांच जारी है, जबकि चार शिकायतों में कुछ नहीं पाया गया है। 

इसके अलावा हमीरपुर जिला में भी विजिलेंस के पास पेपर लीक मामले की 16 शिकायतें वेबसाइट, व्हाट्सऐप और ऑफलाइन के जरिए कई मिली हैं। इन शिकायतों पर प्रारंभिक सत्यापन किया है और दस परीक्षाओं को संदिग्ध पाया है। इसके अलावा थाना एसवीएसीबी हमीरपुर, 16 परीक्षाओं से निकले सूत्र संदिग्ध पाए गए हैं।

छह सतर्कता ब्यूरो मुख्यालय में प्राप्त शिकायतों के साथ ओवरलैप कर रहे हैं। इसलिए, 20 परीक्षाओं में कथित कदाचारों को और सत्यापित करने के लिए विजिलेंस की एसआईटी ने पूछताछ शुरू की गई है। विजिलेंस के पास पहुंच रही पेपर लीक होने की शिकायतें अलग-अलग पोस्ट कोड के पेपरों की हैं। 

पेपर लीक मामले की जांच के लिए डीआईजी जी शिवा कुमार, विजिलेंस के तीनों रेंज के एसपी बलबीर ठाकुर, एसपी राहुल नाथ, एसपी अंजुम आरा सहित दस अधिकारियों की टीम गठित की गई है। विजिलेंस की टीम ने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई परीक्षाओं में अभ्यर्थियों का रिकार्ड खंगाला रही है। इसके अलावा विजिलेंस की टीम ने पेपर लीक मामले को लेकर आयोग के अन्य कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top