Bilaspur News: बंदला स्कूल के मैदान को कम करके गलत तरीके से लगाई जा रही दीवार - डीसी बिलासपुर को पत्र लिखकर भी नही हुई कार्यवाही : हेमराज

News Updates Network
0
Bilaspur News: By reducing the ground of Bandla School, the wall is being installed wrongly - Action was not taken even after writing a letter to DC Bilaspur: Hemraj
बंदला स्कूल में लगाई जा रही बाउंड्री वॉल: फोटो

बिलासपुर,09 जनवरी - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंदला में जो चार दीवार लगाई जा रही है वह गलत तरीके से लगाई जा रही है। स्कुल के मैदान को कम कर दिया गया है मैदान के एक तरफ से 20 फुट जगह छोडकर दीवार लगाई जा रही है इस खेल के मैदान को बनाने के लिए जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग बिलासपुर की तरफ से वर्ष 2016-17 में लगभग 14 लाख रुपये दिए गए थे और लोक निर्माण विभाग द्वारा इस कार्य को करवाया गया था ।

इस मैदान के एक तरफ जो 20 फुट जगह सड़क के लिए छोड़ दी गई है ठीक उसी जगह एक पहाड़ी होती थी जिसे समतल करने के लिए ही 14 लाख रुपये खर्च किए गए हैं अब उसी जगह को सड़क के लिये छोडकर बीच मैदान में दीवार लगाई जा रही है जो सरासर गलत है। सड़क को मैदान के बीच में से क्यों बनाया गया है इसकी जांच होनी चाहिए। जबकि सड़क थोड़ा हटकर दूसरी तरफ से बनायी जा सकती है। इस बारे में मैंने उप निदेशक उच्च शिक्षा और जिलाधीश बिलासपुर को भी लिखा परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई l 

हेमराज ठाकुर ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से अनुरोध किया है कि इस समस्या की तरफ ध्यान दिया जाए और इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए और इस कार्य में सम्मिलित स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य उपनिदेशक उच्च शिक्षा और अन्य विभागों के सम्मलित अधिकारियों के खिलाफ जांच करवा कर कड़ी कार्रवाई की जाए और अभी तक जितना भी काम इस दीवार का हुआ है और उस पर जो भी पैसा खर्च हुआ है वह पैसा दोषी अधिकारियों से वसूला जाए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top