Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Adani Group Shares : एलआईसी को दो दिनों में लगभग 19 हजार करोड़ की चपत - चोट अडानी पर - चीखे एलआईसी की..... पढ़ें यह रिपोर्ट

News Updates Network
By -
0
नई दिल्ली : अमेरिकी व्हिसलब्लोअर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने बीते हफ्ते एक रिपोर्ट जारी कर अडानी ग्रुप के शेयरों में खलबली मचा दी थी। अडानी के शेयरों (Adani Group Shares) में हुई इस जबरदस्त बिकवाली का असर एलआईसी (LIC) पर भी पड़ा है। एलआईसी ने अडानी ग्रुप के शेयरों में मोटा पैसा लगा रखा था। अब जब शेयर टूटे हैं, तो एलआईसी को भी बड़ा फटका लगा है। एलआईसी की अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों में कुल 37 फीसदी हिस्सेदारी है। इस तरह पिछले दो सत्रों में हुई बिकवाली से एलआईसी को 18,800 करोड़ रुपये की चपत लगी है।

अडानी पोर्ट में 3 हजार करोड़ डूबे

देश के सबसे बड़े बीमाकर्ता की दिसंबर तक सबसे ज्यादा अडानी पोर्ट (Adani Port) में 9.14 फीसदी हिस्सेदारी थी। यह कंपनी में अकेला सबसे बड़ा पब्लिक शेयरहोल्डर भी है। पिछले दो ट्रेडिंग दिनों में अडानी पोर्ट के शेयर में 21 फीसदी की गिरावट आई है। इससे एलआईसी को इस शेयर में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

अडानी एंटरप्राइजेज में 3,300 करोड़ का नुकसान
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में भी एलआईसी को बड़ा नुकसान हुआ है। बुधवार और शुक्रवार को इस शेयर की कीमत 20 फीसदी गिरी। इससे एलआईसी को करीब 3,300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। दिसंबर के आखिर तक अडानी एंटरप्राइजेज में एलआईसी की 4.23 फीसदी हिस्सेदारी थी। लेकिन एलआईसी ने कंपनी के 20,000 करोड़ के एफपीओ की एंकर बुक को भी सब्सक्राइब किया था। एंकर बुक से पहले कोई और लेनदेन नहीं माने तो एलआईसी की कंपनी में हिस्सेदारी 4.3 फीसदी होगी।

इन कपंनियों में भी बड़ा नुकसान

इन दो कंपनियों के अलावा अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में भी एलआईसी की अच्छी-खासी हिस्सेदारी है। अडानी टोटल का शेयर पिछले हफ्ते 25 फीसदी टूट गया था। एलआईसी की इसमें 6 फीसदी हिस्सेदारी है। बीते हफ्ते हुई बिकवाली से इस कंपनी में एलआईसी को 6,300 करोड़ का नुकसान हुआ है। एसीसी में एलआईसी ने 550 करोड़ रुपये का घाटा बुक किया है। वहीं, अंबुजा सीमेंट में 1450 करोड़ का नुकसान बुक किया है। अडानी की सीमेंट कंपनियों में एलआईसी की कुल 12.74 फीसदी हिस्सेदारी है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!