सोलन जिला में शमलेच के समीप दोपहर बाद करीब साढ़े 4 बजे एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उक्त बस चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही थी। बस में 36 के करीब यात्री सवार थे, जिनमें से 3-4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार मैकेनिकल फॉल्ट आने की वजह से बस के चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे लगे डंगे से जा टकराई। यदि बस का टायर दूसरी साइड कटा होता तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था और बस कई फुट नीचे गहरी खाई में गिर सकती थी।
बस के परिचालक कपिल ने बताया की उतराई होने की वजह से बस ने अचानक रफ्तार पकड़ ली और चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। वहीं चालक ने यात्रियों को पहले ही इस बारे आगाह कर दिया था जिस वजह से सवारियों ने कसकर अपनी अपनी सीटें पकड़ ली थीं। इस वजह से उन्हें हल्की चोटें आई हैं।
उन्होंने बताया कि बस में सवार 3 से 4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें 108 एंबुलैंस की मदद से अस्पताल भेज दिया है। वहीं एसडीएम सोलन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी मिलने तक पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी तथा हादसों के कारणों बारे पता लगाया जा रहा है।