राजधानी में पंजाब रोडवेज बस की टक्कर से राहगीर की मौत हो गई। हादसा सोमवार शाम बालूगंज थाना अंतर्गत टूटीकण्डी शिव मंदिर के समीप पेश आया ।
मृतक की पहचान पंकज बैंस निवासी धर्मशाला जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। हादसे की वजह बस चालक की लापरवाही बताई जा रही है। बालूगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिमला के बैम्लोई निवासी विकास कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि गत शाम वह अपनी पिकअप से घर लौट रहा था, तब टूटीकण्डी शिव मंदिर के पास पीआरटीसी बस (PB 02EG -2396) ने राहगीर को टक्कर मारी। हादसे की वजह बस की ओवरस्पीडिंग बताई जा रही है। जानकारी अनुसार सड़क पार करते समय राहगीर हादसे का शिकार हुआ।
एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि हादसे में बुरी तरह घायल राहगीर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आरोपित बस चालक को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि आईपीसी की धारा 279 व 304 ए में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।