Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

भारतीय रिजर्व बैंक 1 दिसंबर को करेगा ई रुपए लॉन्च , जानिए ई रुपए के फायदे

News Updates Network
By -
0
Reserve Bank of India will launch e-rupee on December 1, know the benefits of e-rupee
E - Rupee 

नई दिल्ली - भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से 1 दिसंबर से रिटेल डिजिटल रुपए लांच करने की घोषणा की गई है. बता दें कि रिटेल डिजिटल करेंसी के लिए यह पहला पायलट प्रोजेक्ट होगा. इस प्रोजेक्ट के दौरान डिजिटल रुपए का निर्माण, डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल इस्तेमाल की पूरी प्रक्रिया की टेस्टिंग की जाएगी. इससे पहले केंद्रीय बैंक ने 1 नवंबर को होलसेल ट्रांजैक्शन के लिए डिजिटल रुपए को लांच किया था. रिजर्व बैंक के इस डिजिटल करेंसी को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी नाम दिया गया है. 1 दिसंबर से इसका रोलआउट देश के कुछ चुनिंदा लोकेशन पर किया जाएगा।

ई रुपी डिजिटल टोकन का काम करेगा, सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी किए जाने वाले करेंसी नोटो का डिजिटल स्वरूप है. यह करेंसी नोटों की तरह ही पूरी तरह वैध और मान्य होगी. ई- रूपी का डिस्ट्रीब्यूशन बैंकों के जरिए किया जाएगा. डिजिटल वॉलेट के माध्यम से व्यक्ति से व्यक्ति या व्यक्ति से मर्चेंट के बीच लेनदेन किया जा सकता है.

ऐसे कर पाएंगे ग्राहक लेनदेन

आम ग्राहक कारोबारी बैंकों द्वारा जारी ई वॉलेट के माध्यम से लेनदेन कर पाएंगे. आरबीआई ने कहा कि इ रुपे के जरिए लेनदेन पर्सन टू पर्सन और पर्सन टू मर्चेंट दोनों रूप में किया जा सकता है. आरबीआई ने कहा कि नकदी की तरह ही डिजिटल रुपया के धारक को भी किसी तरह का बयाज नहीं मिलेगा. इसे बैंकों के पास जमा करवाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. आरबीआई ने भरोसा दिलाया कि डिजिटल रुपया परंपरागत नगद मुद्रा की तरह ही धारक को भरोसा सुरक्षा एवं अंतिम समाधान की खूबियों उपलब्ध करवाएगा.

यहां किया जाएगा इस्तेमाल

आने वाले समय में इसका उपयोग सरकारी योजनाओं के तहत दवा, पोषण सामग्री आदि उपलब्ध करवाने वाली योजनाओं टीवी उन्मूलन कार्यक्रमों, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि में भी किया जा सकेगा. जिस प्रकार हम ई -वोलेट पैसों को रखते हैं, उसी प्रकार ही डिजिटल रुपए का भी इस्तेमाल किया जाएगा. इसे सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी यानी CBDC नाम दिया गया है. आरबीआई की तरफ से यह डिजिटल ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित होगी, इसे पेपर नोट के साथ भी बदला जा सकेगा.

ई -रूपये के फायदे

व्यापार में पैसों के लेनदेन का काम अब आसान होने वाला है.
मोबाइल वॉलेट की तरह बिना इंटरनेट के ही लेनदेन हो पाएगा.
नकली नोटों की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
इसे नोटों की तरह नष्ट नहीं किया जा सकता।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!