हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निरमंड में बूढ़ी दिवाली मेले में राजस्थान के व्यापारी की हत्या में संलिप्त तीन आरोपियों को अदालत ने तीन दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना निरमंड में आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।
उधर, मंगलवार को निरमंड में राजस्थान के व्यापारी की हत्या के मामले में तीसरा आरोपित भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को बुधवार को आनी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आनी अशोक कुमार ने तीनों को 3 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
बता दें कि बूढ़ी दिवाली मेले में सोमवार रात को राजस्थान से आए व्यापारी रामेश्वर वर्मा को तीन लोगों ने डंडों और लात घूसों से मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने इस मामले में मेला मैदान में कारोबार करने पहुंचे पवन कुमार और प्रवीण कुमार, निवासी मंडी को हिरासत में लिया था।
इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने तीसरे आरोपी विशाल निवासी गांव दरवाथू, तहसील बल्ह, जिला मंडी को गिरफ्तार किया है। डीएसपी आनी रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पुलिस ने हत्या के मामले में संलिप्त तीनों लोगों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।