बिलासपुर 08 दिसम्बर- बिलासपुर जिला मे विधान सभा चुनाव 2022 की मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न हुई तथा सभी चारों विधान सभा क्षेत्रों के परिणाम घोषित किए जा चुके है।
जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज राय ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र झण्डुत्ता- 46 से भाजपा के उमीदवार जीत राम कटवाल विजयी रहे जिन्हेे 28268 मत मिले जबकि कांग्रेस से विवेक कुमार को 22469 मत, आजाद उमीदवार से राजकुमार को 8358 मत, आप पार्टी से सुधीर कुमार को 427 मत, भाजपा से अमर नाथ को 245 मत, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से मनोज कुमार को 282 मत, आजाद उमीदवार से जिन्तेद्र पाल को 206 मत, नोटा को 246 मत मिले जबकि कुल 60501 मत डाले गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र घुमारवी-47 से कांग्रेस के उमीदवार राजेश धर्माणी विजयी रहे जिन्हे 35378 मत मिले जबकि भाजपा के राजेन्द्र गर्ग ने 29767 मत, आजाद उमीदवार से नन्द लाल कोे 69 मत, आप पार्टी से राकेश चोपड़ा को 1633 मत, भाजपा से प्रेम लाल बंगा को 319 मत, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से योगेश कुमार को 467 मत, आजाद उमीदवार मनोहर लाल को 128 मत, आजाद उमीदवार वरूण कुमार ने 89 मत तथा नोटा को 242 मत प्राप्त किए जबकि इस विधान सभा क्षेत्र में कुल 68486 मत डाले गए।
विधान सभा क्षेत्र बिलासपुर सदर-48 से भाजपा के त्रिलोक जम्वाल विजयी रहे जिन्हें 30988 मत मिले जबकि कांग्रेस से बम्बर ठाकुर कोे 30712 मत, आजाद उमीदवार लता चन्देल को 110 मत, आप पार्टी अमर सिंह ने 388 मत, भाजपा से अमर नाथ को 306 मत, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से पुजा पाल ने 367 मत, आजाद उमीदवार सुभाष शर्मा को 1499 मत, आजाद उमीदवार पियुष कांगा कोे 83 मत, स्वाभीमान पार्टी से बलराम को 154 मत तथा नोटा को 270 मत मिले जबकि इस विधान सभा क्षेत्र में कुल 64877 मत डाले गए।
विधान सभा क्षेत्र श्री नयना देवी-49 भाजपा से रणधीर शर्मा विजयी रहे जिन्हे 29403 मत मिले जबकि कांग्रेस से रामलाल ठाकुर को 29232 मत, आप पार्टी से नरेन्द्र सिंह को 653 मत, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से दीपक कुमार कोे 2114 मत, भाजपा से भाग सिंह को 627 मत तथा नोटा में 225 मत मिले जबकि इस विधान सभा क्षेत्र में कुल 62029 वैध मत डाले गए।