बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के नुमांइदों की सोची समझी चाल के तहत एसीसी और गुजरात अंबूजा सीमेंट कारखानों को बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह तथा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खास अडानी की तानाशाही के पीछे बहुत से कारण है।
अडानी तमाम ढुलाई काम अपने ट्रकों के जरिए करवाना चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी के करीब तीन सौ ट्रक रोपड़ में आ चुके हैं किंतु चुनावों के कारण उन्हें बरमाणा तक नहीं लाया गया। ऐसे में जब भाजपा की करारी हार पूरे प्रदेश में हुई है तो एक सुनियोजित तरीके से एसीसी बरमाणा तथा अंबूजा सीमेंट प्लांटस पर ताला जड़ दिया गया। एक ही झटके में लाखों लोगों को बेरोजगार कर दिया गया।
बंबर ठाकुर ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की किरकिरी हुई है। दिल्ली में भी अध्यक्ष की साख पर बट्टा लगा है तथा उनकी स्वयं की कुर्सी डोलना शुरू हो गई है जोकि बहुत की जल्दी छूट भी जाएगी। उन्होंने कहा कि बंबर ठाकुर को हराने के लिए दो बार प्रधानमंत्री को यहां आना पड़ा, जबकि स्वयं जेपी नड्डा 12 दिन बिलासपुर में गलियों की खाक छानते रहे लेकिन जब परिणाम उनके मुताबिक नहीं आए तो बदले की भावना से यह कदम उठाया गया। किंतु भाजपा की इस नीति को सदर की जनता समझ चुकी है और समय आने पर इसका मुंहतोड़ जबाव भी दिया जाएगा।
वहीं बंबर ठाकुर ने कहा कि फ्राॅड तरीके से बने विधायक से लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष इस संवेदनशील मसले पर मौन धारण किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा ने हेराफेरी कर अपने नुमांइदे को जबदस्ती जिताया है। हालांकि इस परिणाम को न्यायालय में चैलेंज किया गया है तथा उन्हें आशा है कि परिणाम सदर की जनता के पक्ष में सुखद होंगे। बहरहाल इसी हार से बौखलाए भाजपाई अनीति का सहारा लेकर अपने हित चिंतन से नहीं चूक रहे हैं। लाखों लोगों को बेरोजगार करने वाले भाजपा नेता अडानी से सवाल तक नहीं पूछ सकते।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर की जनता अडानी की तानाशाही और दादागिरी को नहीं सहेगी। बंबर ठाकुर ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को इस मसले से अवगत करवाया है तथा उन्होने प्रधान सचिव तथा जिला प्रशासन को आदेश दिए है कि इस मसले को शीघ्रता से सुलझाया जाए ताकि लोगों की रोजी रोटी पर आए संकट को टाला जा सके।
बंबर ठाकुर ने प्रदेश सरकार से यह भी मांग की है कि यदि अडानी एंड कंपनी अपना अड़ियल रवैया ऐसे ही रखती है तो सरकार माईनिंग कांट्रेक्ट को निरस्त करे तथा कंपनी को अपने अधीन कर स्वयं संचालित करें। इस पत्रकारवार्ता में देशराज ठाकुर, रणवीर सिंह चंदेल, संजीव कुमार व सुनील आदि मौजूद रहे।